विकासखंड कार्यालय का फाइनल पैक होते देख भड़के लोग
विकासखंड कार्यालय का फाइनल पैक होते देख भड़के लोग
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां विकास खंड कार्यालय नगरोटा सूरियां का फाइनल पैक होते देख भड़के लोग बड़ी संख्या में आज लोग नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय में पहुंचे भारी संख्या में महिलाएं और युवाओं ने भी लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत कथोली के प्रधान गुरचरण सिंह वेदी कहां की विकासखंड की फाइलों को सफेद कपड़े में ऐसे बंद कर रखा है जैसे किसी मृत व्यक्ति को कफन से लपेटा का दृशीय हो । उन्होंने कहा कि चाहे और भी कदम उठाने पड़े, उस से भी फिर पीछे नहीं हटेगे जनता ।विकासखंड कार्यालय को नगरोटा सूरियां ज्बाली नहीं जाने देंगे लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी सजय गुलेरिया ने कहा कि हमें जिस भी हद तक जाना पड़ेगा हम जाएंगे उन्होंने कहा कि मंत्री चंद्र कुमार नगरोटा सूरियां देखकर राजी नहीं ,उन्होंने कहा कि अब चंद्र कुमार के परिवार का राजनीति से अंत हो जाएगा उन्होंने कहा कि अब कभी भी चौधरी चंद्र कुमार के परिवार का कोई भी व्यक्ति विधायक नहीं बनेगा जैसा उन्होंने यहां के लोगों के साथ व्यवहार किया है और विकासखंड कार्यालय को शिफ्ट कर रहे हैं यह बहुत ही दुखद बात है बड़ी संख्या में महिलाओं ने चौधरी चंद्र कुमार होश में आओ के नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट किया महिलाओं ने भी कहा है कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं चाहे इसके लिए हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े? उन्होंने कहा कि चौधरी चंद्र कुमार ने नगरोटा सूरियां का गला घोट दिया है। युवा नवीन कुमार ने कहा की इलाके के युवा मे भी बड़ा आकोर्श है, मन में इतना दुख है कि यहाँ की पहचान को शिंना जा रहा है । घोर अन्यांय है।ये कतेइ सहन नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जन भावनाओ तुरंत समझे नही तो विशाल रूप में आंदोलन का रूप अपने हक के युवा वर्ग संघर्ष समिति के साथ लड़ेगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कई ग्राम पंचायत के प्रधान उप प्रधान और जिला परिषद , युवा वर्ग उपस्थित हुए
कोई टिप्पणी नहीं