कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल, देहरी में एनडीआरएफ टीम ने किया आपदा प्रबंधन का प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल, देहरी में एनडीआरएफ टीम ने किया आपदा प्रबंधन का प्रदर्शन

 कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल, देहरी में एनडीआरएफ टीम ने किया आपदा प्रबंधन का प्रदर्शन


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल, देहरी में 8 जुलाई को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों और स्टाफ को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीम ने भूकंप, बाढ़, आग जैसी आपदाओं से निपटने के तरीकों का प्रदर्शन किया और प्राथमिक चिकित्सा व बचाव तकनीकों की जानकारी दी।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उप प्रधानाचार्या श्रीमती साक्षी महाजन के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद एनडीआरएफ अधिकारियों ने आपदा की स्थिति में सतर्कता, तत्परता और सुरक्षित व्यवहार के बारे में बताया। छात्रों ने रेस्क्यू डेमो में भी हिस्सा लिया और सवाल-जवाब के जरिए काफी रुचि दिखाई।

एनडीआरएफ की यह पहल छात्रों में सुरक्षा और जागरूकता की भावना जाग्रत करने के लिए अत्यंत सराहनीय रही। स्कूल प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम का आभार जताया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं