देहरा में गैस सप्लाई वाहन पलटा चालक की मौत अन्य घायल
देहरा में गैस सप्लाई वाहन पलटा चालक की मौत अन्य घायल
आज दिनाक 08.07.2025 को पुलिस थाना मोईन में सुचना प्राप्त हुई कि बह ढौन्टा बडलठौर में एक गैस सप्लाई वाहन एचपी 68 3215 सडक पर पलट गया है। जिस पर मोईन थाना पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये मोके पर पहुंची, वहां पर वाहन चालक दीप चंद पुत्र गुट्टू राम निवासी जालंधर लाहड़ (करियाडा) मौका पर ही मृत अवस्था में पाया गया जबकि दो अन्य सहायक दिवेन्द्र ठाकूर पुत्र कुलदिप सिंह नावासी नैहरन पुखर तह० देहरा पूर्व बीडीसी सदस्य दयाल नैहरनपुखर व कमल पुत्र मौजू राम गांव मरेडा डा० खबली जिला कांगड़ा जो कि एचपी गैस एजेंसीज के कर्मचारी हैं घायल अवस्था में पाए गए जिन्हें प्राथमिक ईलाज के स्थानिय अस्पताल ले जाया गया है, जो उपरोक्त वाहन दुर्घटना पर मुक्दमा पंजिकृत थाना करके आगामी कार्यवाही कानून के अनुसार अमल में लाई जा रही है। देहरा पुलिस सभी से यह अपील करता है बरसात के मौसम वाहन को संभल कर चलाए ।
कोई टिप्पणी नहीं