किन्नौर जिला के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

किन्नौर जिला के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

 किन्नौर जिला के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ


जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पीओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में आज आगामी चुनावों के मद्देनजर जिला के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके कर्तव्यों बारे जानकारी प्रदान की गई ताकि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न हो सके।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और निर्देश दिए कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए सभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन जमीन स्तर पर सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर समाधान करें।

इस अवसर पर कार्यकारी तहसीलदार निर्वाचन अधिकारी जी.एस राणा ने बूथ लेवल अधिकारियों को चुनाव सम्बंधी प्रशिक्षण विस्तारपूर्वक प्रदान किया और अधिकारियों से अपने कार्य का निष्पादन जिम्मेदारी के साथ करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से कमल शर्मा सहित बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं