राजपूत सभा चंबा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
राजपूत सभा चंबा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
राजपूत सभा चंबा की एक महत्वपूर्ण बैठक बरौर पंचायत में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी मिंजर मेले की शोभा यात्रा को लेकर व्यापक चर्चा हुई और कई अहम निर्णय लिए गए।
राजपूत सभा ने इस वर्ष की मिंजर मेला शोभा यात्रा में भव्य रूप से भाग लेने का संकल्प लिया है। इस बार शोभा यात्रा में लगभग 1000 राजपूत भाई-बहन, बुज़ुर्ग और बच्चे शामिल होंगे। इस आयोजन की तैयारियों के लिए एक समिति गठित की जाएगी, जो शोभा यात्रा के संपूर्ण प्रबंधन और आयोजन का कार्य देखेगी।
इस वर्ष की शोभा यात्रा का स्लोगन होगा:
"इस बार हर राजपूत परिवार,
अपने पाँच सदस्य लेकर है तैयार!"
सभा ने सभी राजपूत समुदाय के लोगों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शोभा यात्रा में भाग लें और इसे ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें।
बैठक में ब्रिगेडियर आर.एस. जम्बाल जी, अध्यक्ष शुभम ठाकुर जी, जसवंत ठाकुर जी, हरीश ठाकुर जी, हरीश नरयाल जी, नरेश राणा, इंद्र जरियाल, विजय जी, दिनेश जी, महिंदर जी, सुधीर जी, रविन्द्र जी, सरिता जी, शक्ति जी, मनीष जी तथा राजीव जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं