देवभूमि माँ बगलामुखी टेक्सी यूनियन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में स्थापित की पानी की टंकी
देवभूमि माँ बगलामुखी टेक्सी यूनियन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में स्थापित की पानी की टंकी
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
देवभूमि माँ बगलामुखी टेक्सी यूनियन कोटला ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिले इसके लिए एक टंकी स्थापित की.
साथ ही आँखों की दबाई की करीब 250 ड्राप भी उपलब्ध करवाई
वहीं टंकी स्थापित करने पर स्वास्थ्य केंद्र में तेनात स्टाफ व स्थानीय लोगो ने टेक्सी यूनियन का आभार जताया.
इस मौक़े पर यूनियन प्रधान नरेश कुमार, सचिव वलविंद्र सिंह, बिनय कुमार, केबल राणा सहित अन्य उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं