अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा आयोजित की गई नीलामी प्रक्रिया पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाई है।
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा आयोजित की गई नीलामी प्रक्रिया पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाई है।
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
चौगान नंबर चार को प्रशासन ने 14 लाख 25 हजार रुपए में नीलाम किया है। इसका आरक्षित मूल्य 14 लाख रूपए निर्धारित किया गया था। वहीं। चौगान नंबर 1, 2 और 3 को नीलम नहीं किया जा सका है। हैरानी की बात तो य़ह है कि चौगान नंबर तीन के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा आवेदन नहीं किया गया। जबकि चौगान नंबर एक और दो के लिए केवल दो आवेदन ही क्वालीफाई कर पाए। बहरहाल, प्रशासन ने अब एक सप्ताह के भीतर दोबारा नीलामी प्रक्रिया का आयोजन करने का निर्णय लिया है। तह बाजारी उप समिति के संयोजक एवं एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती ने बताया कि इस बार चौगान नंबर 1 का आरक्षित मूल्य 2 करोड़ 6 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं चौगान नंबर दो का आरक्षित मूल्य 60 लाख और चौगान नंबर तीन का 44 लाख निर्धारित किया गया है। अब एक सप्ताह के भीतर दोबारा नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उप समिति की सहमति पर नियमों और शर्तों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं