सत्य प्रेम -भवन भुट्टि कालोनी में दी गई पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह को श्रदांजलि ।
सत्य प्रेम -भवन भुट्टि कालोनी में दी गई पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह को श्रदांजलि ।
कुल्लू : ओम बौद्ध /
हिमाचल प्रदेश जैसे कठिन भौगोलिक परिस्थिति वाले पहाड़ी राज्य की तस्वीर को विश्व मानचित्र में अलग पहचान के रूप में स्थापित करने वाले प्रदेश के छः बार मुख्यमंत्री व केन्द्र सरकार में कैविनेट मंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पुण्य तिथि पर आज सत्य -प्रेम भवन भुट्टि कालोनी में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगतआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । पूर्व बागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने शोक सभा उपरांत अपने सम्बोधन में कहा कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी चार बर्ष पूर्व आज ही के दिन स्वर्गवास हुए थे, जो न केवल हिमाचल प्रदेश अपितु पूरे पहाड़ी प्रदेशों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति थी जिसकी भरपाई आज असंम्भव है। स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह एक ऐसे दूरदर्शी राजनेता रहे हैं जिनका हर राजनैतिक दल सम्मान करता था जिस कारण ही उनका एक अलग रुतबा था । हिमाचल प्रदेश के चहुंमुखी विकास में उनकी भूमिका प्रमुख रही है । ग्रामीण विकास, कृषि एवं बागवानी विकास, हथकरघा एवं हस्तकला विकास में टोपियों के प्रचलन को उन्होंने चरम तक पहुंचा कर हजारों घरों को रोजगारी के अवसर प्रदान किये हैं। हिमाचल प्रदेश को फ्रूट बाल ऑफ इंडिया बनाने में उनका योगदान प्रमुख रहा है । उन्होंने कहा कि ऐसे राजनेता को प्रभु उचित स्थान दे ताकि उनकी याद युगों तक जिन्दा रह सके ।
इस शोक सभा में श्री मती प्रेम लता ठाकुर निदेशक कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक , रोहित ठाकुर, निर्मला देवी, इन्द्रा देवी, कलावती, आत्मा राम, बलदेव ठाकुर, ओम चन्द, धनी राम, टिकम राम, रमेश ठाकुर, जय सिंह, राजेश, रामनाथ, अर्पणा, विशा, गीता देवी सहित असंख्य महानुभाव उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं