राजस्व मंत्री ने जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पीओ में विभिन्न विकास कार्यों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
राजस्व मंत्री ने जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पीओ में विभिन्न विकास कार्यों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पीओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में समस्त विभागाध्यक्षों के साथ जिला में चल रहे विभिन्न विकासात्मक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर में विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं और इनके सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक है कि संबंधित विभाग पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संभव हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं ताकि जिला में अधोसंरचना विकास को गति मिल सके।
कैबिनेट मंत्री ने जिला में चल रहे निगुलसरी वैकल्पिक सड़क मार्ग के कार्य का अद्यतन ब्यौरा मांगा और संबन्धित विभाग को सड़क निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला किन्नौर में अवैध खनन, अवैध डंपिंग व अवैध स्टोन क्रशर पर पूर्ण रोक लगाने के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मॉनसून सीज़न के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियों को पूर्ण रखने के निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति में तुरंत प्रभावितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।
राजस्व मंत्री ने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कचरा प्रबन्धन पर विशेष ध्यान दें और कचरे का निष्पादन उचित ढंग से सुनिश्चित बनाएं ताकि जिला किन्नौर का साफ वातावरण कायम रह सके और पर्यावरण की दृष्टि से भी स्वच्छ व सुंदर रह सके। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग निषेध क्षेत्रों के नियमों का पालन बनाए रखने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए ताकि लोगों को राहत प्रदान हो सके।
जनजातीय विकास मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जिला के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की उचित उपलब्धता करने के निर्देश दिए ताकि निर्धन व उपेक्षित लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिला में चिकित्सकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिकांग पीओ बाजार में आवारा कुत्तों से निजात दिलाने का उचित प्रबंध किया जाए ताकि महिलाओं व स्कूली बच्चों को किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो सके।
बैठक की कार्यवाही का संचालन कार्यकारी सहायक आयुक्त अभिषेक बरवाल ने किया और राजस्व मंत्री के समक्ष जिला में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वनमण्डलाधिकारी अरविंद कुमार, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण करछम मंडल आनंद शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण कल्पा मंडल दिनेश सेन, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. अजय नेगी, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग के.एल सुमन, भू संरक्षण अधिकारी डॉ. राजेश धीमान, उपनिदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरु लाल नेगी, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप डोगरा, उपनिदेशक प्रारंभिक अरुण गौतम, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी रिकांग पीओ पीयूष शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं