भारत स्काउट्स एन्ड गाइड्स बैनर के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट निश्चय में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा नशा निवारण पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारत स्काउट्स एन्ड गाइड्स बैनर के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट निश्चय में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा नशा निवारण पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया

भारत स्काउट्स एन्ड गाइड्स बैनर के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट निश्चय में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा नशा निवारण पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया 


शाहपुर : जनक पटियाल / 
जिसके बीज वक्ता स्थानीय प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह रहे । उन्होंने अपने व्याख्यान में ड्रग्स के कारणों और नवयुवाओ पर पड़ रहे इसके घातक प्रभाव पर बातचीत करते हुए बताया कि कैसे नशा हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बन गया है । उन्होंने यह भी बताया कि कैसे स्थानीय स्तर पर नशे का प्रचार बढ़ रहा है और कैसे युवा इसकी चपेट में आ रहे है । नशे के विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वहीं छात्रों ने भी इस विशेष व्याख्यान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया साथ ही वाद-विवाद करते हुए रोवर्स रेंजर्स ने अपनी शंकाओं का निवारण किया । 

। प्रोजेक्ट निश्चय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्यालय द्वारा चलाया गया एक जन आंदोलन है जिसका उद्देश्य समाज को नशे और ड्रग्स के कुप्रभावों के बारे में जागरूक करना है ।रेंजर लीडर आशा शर्मा एवं रोवर लीडर आशा शर्मा के दिशा निर्देश में महाविद्यालय शाहपुर की रोवर्स रेंजर्स इकाई से 06 रोवर्स और 12 रेंजर्स इस प्रोजेक्ट के लिए पंजीकृत हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं