बाइक चालक ने ओवरटेक करते समय दूसरी बाइक को मारी टक्कर
बाइक चालक ने ओवरटेक करते समय दूसरी बाइक को मारी टक्कर
70 वर्षीय व्यक्ति की हुई दुःखद मौत
शाहपुर : जनक पटियाल /
पुलिस चौकी लंज के तहत लंज में नागमन्दिर के समीप दो बाइकों की जोर दार भिड़ंत हो गई । जिसमें एक बाइक चालक की दुःखद मृत्यु हो गई है। जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी रमेश कुमार पटियाल ने बताया कि आज दोपहर मेरे बिल्कुल सामने दो बाइकें रानीताल की ओर जा रही थी कि पिछले बाइक चालक ने गलत ढंग से नागमन्दिर समीप ओवरटेक करते समय दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें आगे चल रही बाइक चालक नीचे गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया ।मैं ओर मौके पर मौजूद लोग मेरी कार में डालकर घायलावस्था में उसे उपचार के लिए सीएचसी लंज ले गए जहां व्यक्ति की मौत हो गई। उंन्होने बताया कि टक्कर के बाद बाइक चालक युवक मौका से फरार हो गया जो कि लंज का ही रहने वाला है। उंन्होने मांग की है कि दोषी को पकड़कर उंसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।मृतक की पहचान भाग सिंह (70)निवासी अमलेला के रूप में हुई। हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं