बैठक हुई आयोजित ब्लॉक टास्क फॉर्स की, मानसून के दौरान बीमारियां की रोकथाम के लिए
बैठक हुई आयोजित ब्लॉक टास्क फॉर्स की, मानसून के दौरान बीमारियां की रोकथाम के लिए
मानसून के दौरान होने उभरने वाले प्रमुख बीमारियों के लक्षण, बचाव पर सभी विभाग लोगों को करें जागरूक- एसडीएम गोहर
गोहर : मानसून के दौरान उभरने वाली स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियां की रोकथाम व जागरूकता तथा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक उपमंडल अधिकारी कार्यालय में एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी बगस्याड डॉ राकेश रोशन भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 जुलाई से 31 अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग के कार्य सूची के बारे में बताया गया जिसमें बरसात के दौरान डायरिया से संबंधित जानकारी वह जागरूकता, व्यस्कों में बीसीजी टीकाकरण, नियमित टीकाकरण स्कूल के बच्चों स्वास्थ्य से संबंधित टीकाकरण, ग्राम पंचायत व स्कूलों में तंबाकू, बीड़ी, शराब से होने वाले दुष्प्रभाव से संबंधित जानकारी व जागरूक करना, टीबी की बीमारी से संबंधित जानकारी पर जागरूक करना ,आपदा प्रबंधन व बरसात के दौरान होने वाले अन्य उभरने वाले रोग व बीमारी की रोकथाम के लिए कार्य सूची का विवरण किया गया
तथा बरसात में गंदा पानी व साफ सुथरा भोजन न करने से पैदा होने वाले प्रमुख बीमारी डायरिया पर विस्तृत जानकारी दी व उसके लक्षण जैसे पेट में दर्द होना ,सूजन होना, जी मचलना,उल्टी आना,बुखार जैसे इसके लक्षण होते हैं तथा इसके बचाव के लिए नियमित रूप से अपने हाथों को साफ रखें ,बरसात के दौरान उबला हुआ पानी पिएं,अपने शौचालय में साफ सफाई रखें पोषक व पूर्ण आहार लें, तथा इसके लक्षण होने पर ओआरएस घोल पिए तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करें।
बैठक में एसडीएम गोहर के द्वारा मानसून के दौरान उठने वाले प्रमुख बीमारियों में से डायरिया, सांपों के काटने, व स्क्रब टायफस ( घास में पाए जाने वाला परजीवी बैक्टीरिया) की रोकथाम के लिए उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को इन बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए गए ।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग को डायरिया से संबंधित लक्षण व बचाव के प्रति प्रत्येक गांव में आशा वर्कर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा लोगों को शिविरों व बैठकों के माध्यम से जागरूक करना, तथा टीवी की बीमारी से संबंधित लक्षण को बचाव से संबंधित जानकारी उपलब्ध करना व बीसीजी टीकाकरण से संबंधित अन्य जानकारी से लोगों को अवश्य करना की आदेश दिए गए । तथा बरसात के दौरान अपने वाली इन सभी बीमारियों के दवाइयां के स्टॉक बनाए रखने को कहा गया ।
महिला एवं बाल विकास विभाग को आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं व स्तनपान करने वाली महिलाओं को डायरिया से संबंधित आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए तथा इसके बचाव और इसके लक्षणों के बारे में लोगों को अवगत करवाने के लिए कहा। ग्रामीण विकास विभाग को आदेश करते हुए उन्होंने पंचायती स्तर पर बरसात के दौरान होने वाले डायरिया ,सांप काटने व स्क्रब फाइटर से होने वाले रोग से संबंधित तथा मानसून के दौरान घरों के आसपास तथा शौचालय में स्वच्छता, खुले में शौच करने के दुष्प्रभावों के प्रति स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल व ग्राम सभा, ग्राम पंचायत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया ।
जल शक्ति विभाग को आदेश करते हुए लोगों को बरसात के दौरान स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने तथा जल स्रोतों व जल भंडारण टैंकों में साफ सफाई तथा पानी महत्व व बचाव पर लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए गए।
शिक्षा विभाग को आदेश दिया गया कि शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को डायरिया से संबंधित बचाव व इसके लक्षणों तथा तथा बरसात के दौरान स्वच्छ पानी व स्वच्छ खानपान से संबंधित बच्चों को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करने के आदेश दिए गए ।
बैठक में मंडी जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल ,खंड विकास अधिकारी सुरजीत मेहता ,बीएमओ बगस्याड डॉ राकेश रोशन भारद्वाज, जल शक्ति एसडीओ दतराम ठाकुर, आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ सुखदेव ,महिला एवं बाल विकास अधिकारी बी एल चौहान ,बीईईओ कुंदन लाल व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं