अब डीएनए की रिपोर्ट बताएगी नाबालिगा के बच्चे का बाप आखिर है कौन
अब डीएनए की रिपोर्ट बताएगी नाबालिगा के बच्चे का बाप आखिर है कौन
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते एक क्षेत्र की नाबालिगा ने एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था ।
जिस पर अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
वहीं नाबालिगा द्बारा दिए गए व्यान पर पुलिस ने अब डीएनए करबाकर सच सबके सामने लाने की कोशिश शुरू कर दी है ।
इसी कड़ी में पुलिस ने एक क्षेत्र के एक युवक को डीएनए टैस्ट के लिए सैम्पल लेने को थाने तलब किया है ।
इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी जवाली बीरी सिंह ठाकुर ने बताया पुलिस ने नाबालिगा के व्यान के आधार पर एक युवक के डीएनए के लिए सैम्पल लिए हैं ।
कहा अब डीएनए की रिपोर्ट सामने आने पर ही नाबालिगा के बच्चे के असली बाप का पता लग पाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं