अब डीएनए की रिपोर्ट बताएगी नाबालिगा के बच्चे का बाप आखिर है कौन - Smachar

Header Ads

Breaking News

अब डीएनए की रिपोर्ट बताएगी नाबालिगा के बच्चे का बाप आखिर है कौन

 अब डीएनए की रिपोर्ट बताएगी नाबालिगा के बच्चे का बाप आखिर है कौन


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते एक क्षेत्र की नाबालिगा ने एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था ।

जिस पर अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

वहीं नाबालिगा द्बारा दिए गए व्यान पर पुलिस ने अब डीएनए करबाकर सच सबके सामने लाने की कोशिश शुरू कर दी है ।

इसी कड़ी में पुलिस ने एक क्षेत्र के एक युवक को डीएनए टैस्ट के लिए सैम्पल लेने को थाने तलब किया है ।

इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी जवाली बीरी सिंह ठाकुर ने बताया पुलिस ने नाबालिगा के व्यान के आधार पर एक युवक के डीएनए के लिए सैम्पल लिए हैं ।

कहा अब डीएनए की रिपोर्ट सामने आने पर ही नाबालिगा के बच्चे के असली बाप का पता लग पाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं