रखोह पंचायत भवन में राजस्व लोक अदालत का किया गया आयोजन। - Smachar

Header Ads

रखोह पंचायत भवन में राजस्व लोक अदालत का किया गया आयोजन।

रखोह पंचायत भवन में राजस्व लोक अदालत का किया गया आयोजन।

मौके पर निपटाये गये इंतकाल के 07  मामले।



सरकाघाट : तहसीलदार सरकाघाट  मुनीश कुमार  ने बताया कि राजस्व विभाग  द्वारा प्रदेश भर में "राजस्व लोक अदालत" कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी के तहत  आज तहसील सरकाघाट के अंतर्गत पड़ने वाले  रखोह पंचायत भवन में "राजस्व लोक अदालत" का आयोजित की गई  जिसमें कानूनगो वृत रखोह के अधीन  पड़ने वाले पटवार खानों के लोगों के 07 इंतकाल मामलों का मौके पर निपटारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं