सरकाघाट में राजस्व लोक अदालत का किया गया आयोजन
सरकाघाट में राजस्व लोक अदालत का किया गया आयोजन।
मौके पर निपटाये गये इंतकाल के 14 मामले।
सरकाघाट : तहसीलदार सरकाघाट मुनीश कुमार ने बताया कि आज सरकाघाट के पटवार भवन में "राजस्व लोक अदालत" का आयोजन किया गया | जिसमें कानूनगो वृत सरकाघाट के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न पटवार वृतों के लोगों के 14 इंतकाल मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि कल 31 जुलाई को पटवार भवन रखोह में भी सुबह 11 बजे राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं