सांप काटे तो करें यह अचूक उपाय - Smachar

Header Ads

Breaking News

सांप काटे तो करें यह अचूक उपाय

सांप काटे तो करें यह अचूक उपाय :

कई बार अस्पताल नजदीक ना होने के कारण भी सांप के काटने से इंसान की मृत्यु हो जाती है। आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे सांप के काटने के दौरान आप उपयोग में ला सकते हैं, ताकि आप समय रहते हॉस्पिटल तक पहुच सके और उचित उपचार करा सके।

साँप काटने के प्राथमिक उपचार :

अरहर की दाल : दोस्तों अगर किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया है, तो उसे अरहर की दाल को पीसकर खिलाना चाहिए, जिससे जहर का असर कम हो जाएगा। इसके साथ ही अरहर की दाल पीसकर खिलाने से इंफेक्शन का खतरा भी घट जाता है।

बांझ कंटोला फूल : अगर किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया है, तो सांप के काटे हुए जगह पर तुरंत बांझ कंटोला के फूल को पीसकर लगाना चाहिए। इससे जहर का असर कम हो जाएगा।

घी : जिस व्यक्ति को सांप ने काट लिया हो उसे तुरंत 100 ग्राम घी खिलाकर उल्टी करवानी चाहिए। इसके बाद गुनगुने पानी उसे पिला कर 15-16 बार उल्टी करवानी चाहिए।

लहसुन : सांप के काटने वाली जगह पर अगर लहसुन को पीसकर शहद के साथ मिलाकर काटने वाली जगह पर लगाएं, तो इससे सांप के जहर का असर कम हो जाएगा व इंफेक्शन से बचाने के लिए लहसुन मिला शहद व्यक्ति को चटाना भी चाहिए।

तंबाकू : जहां पर सांप काटता है उस जगह पर तंबाकू को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से भी जहर का असर कम हो जाता है।

तुलसी : सांप काटे हुए व्यक्ति को तुरंत तुलसी पीसकर खिलाई जाए तो इससे उसका जहर उतर जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं