संत निरंकारी सत्संग भवन समाध रोड बटाला में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

संत निरंकारी सत्संग भवन समाध रोड बटाला में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

 संत निरंकारी सत्संग भवन समाध रोड बटाला में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

श्रद्धालुओं द्वारा किया गया 250 यूनिट रक्तदान




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) 

मानव को मानव हो प्यारा, इक दूजे का बने सहारा, संदेश के तहत निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच बटाला (ज़िला गुरदासपुर) मे विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर  में साथ लगती ब्रांचों तारागढ़, कलानौर, घुमान, कादीया आदि ब्रांचो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन अमृतसर से आए मुख्य अतिथि श्री राकेश सेठी जी (जोनल इंचार्ज जोन 13-ए)  ने किया। इस मौके पर डॉ.रविंद्र सिंह  (एस.एम.औ सिविल हॉस्पिटल बटाला) और उनकी टीम, सिविल हॉस्पिटल अमृतसर तथा श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल अमृतसर ने मिल कर 250 यूनिट के करीब रक्त एकत्र किया।

इस मौके पर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए संत राकेश सेठी जी ने कहा हम संत निरंकारी मिशन के अत्यंत धन्यवादी हैं जो मानवता की सेवा में यह रक्तदान शिविर लगा रहे हैं। मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैं इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बना हूँ। अक्सर देखने में आता है कि निरंकारी मिशन सामाजिक कामों में हमेशा आगे रहता है। फिर चाहे वह रक्तदान शिविर हो, सफाई अभियान हो या कुछ दिन पहले ही इनके द्वारा लगाए गए सफाई अभियान, अमृत प्रोजेक्ट भी देखने को मिला कि कैसे मिशन मानवता की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

ज़ोनल इंचार्ज श्री राकेश सेठी जी ने आगे  बताया कि निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने हमेशा ही मानव सेवा को पहल देने का उपदेश दिया है क्योंकि भगती ही मानव सेवा के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि मानवीय रक्त का एक ही बदल मानवीय रक्त है। इसलिए एक रक्तदान दूसरों की जान बचाने में मदद करता है। इसलिए हम सभी खुद भी रक्तदान करे और दूसरों को भी प्रेरित करते रहे। इस रक्तदान शिविर मे बहनो का उत्साह भी देखने को मिला। इस रक्तदान शिविर में सेवा दल ने अपनी सेवाएं बखूबी निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं