शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत हारचकियाँ में लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर लगाए आरोप - Smachar

Header Ads

Breaking News

शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत हारचकियाँ में लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर लगाए आरोप

शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत हारचकियाँ में लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर लगाए आरोप 



शाहपुर विधानसभा के अधीन लोक निर्माण विभाग उपमण्डल हारचकियाँ में लोगों की दुकानों व घरों के सामने जेसीवी से पानी निकासी हेतु नालियां निकालने का मामला गरमा गया है। लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने एक तो बिना बताए बेशकीमती जमीन कुरेद डाली व दूसरी ओर लोगों ने अपने पैसों से सीमेंटेड पाइप डालकर घर के रास्ते को सीमेंट स्लैप डाली थी जेसीबी से उसे भी उखाड़ दिया। जिसकी बजह से नाली क्रॉस करना मुश्किल हो गई है। स्थानीय वासी ओंकार सिंह ने बताया कि घर मे बुजुर्ग माता है जिनको अक्सर डॉक्टर के पास ले जाना पड़ता है लेकिन अब गाड़ी को ले जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने  बताया कि दूसरी ओर जब  दुकानें बनाई थी तो वहां कोई नाली नहीं थी व विभाग के एक्सियन व एसडीओ को पूछ कर दुकानें बनाई थी अब वहां पर जेसीवी से कटिंग कर दी गई है जिससे दुकानों में रखे मार्बल टाइल का काम बाधित हो रहा है 3 दिन से दुकानें बंद पड़ी है। साथ ही  मेरी जमीन बारिश के कारण गिर रही है।उन्होंने  बताया कि छोटी नाली निकालनी ही थी तो जेसीवी की जरूरत नहीं थी। लेबर द्वारा भी निकाली जा सकती थी। इस बीच बारिश के कारण कोई भी नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदार लोकनिर्माण विभाग हारचकियाँ की होगी। उन्होंने  मांग उठाई है कि विभाग जल्द से जल्द मेरी खराब हो रही जमीन को पक्का डंगा लगाए व रास्ते को दुरस्त करे। उन्होंने  विभाग को चेताया है अगर 2 दिन के विभाग हमारी समस्या दूर नहीं करता है तो सामूहिक धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया जाएगा,जिसकी जबाबदेही विभाग की होगी। इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता विपुल पुंज से बात हुई तो उन्होंने कहा कि विभाग अपनी जमीन पर काम कर रहा है।पानी एकत्रित होने की वजह से सड़क की टायरिंग खराब हो रही थी जिस वजह  से नालियां निकाली गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं