महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत त्रैमासिक खंड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत त्रैमासिक खंड स्तरीय बैठक का आयोजन
जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई लाभार्थी ना रहे वंचित : एसडीएम गोहर
बच्चों को हार्मोनल परिवर्तन ,मासिक धर्म, नशा ,ड्रग्स, बाल विवाह जैसे विषयों पर करें जागरूक
गोहर : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय गोहर में त्रैमासिक खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति बैठक एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में संपन्न की गई ।
बैठक बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी बी एल चौहान के द्वारा बाल विकास विभाग के द्वारा विकास खंड गोहर में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना ,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संम्बल योजना ,विधवा पुनर्विवाह योजना, महिला स्वंय रोजगार योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना ,समेकित समेकित बाल विकास परियोजना, पूर्व शाला शिक्षा कार्यक्रम ,पोषाहार कार्यक्रम, घरेलू हिंसा अधिनियम इन सभी योजनाओं के अंतर्गत गोहर ब्लॉक के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर व योजनाओं से लाभार्थियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता व योजनाओं के लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों से संबंधित चयनित मापदंडों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई ।
बैठक में एसडीएम गोहर के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग को घरेलू हिंसाओं में होने वाले मामले पर जागरूक करने ,कम उम्र मे शादी करने पर लड़़कियों के मानसिक व शारीरिक विकास पर पड़ने वाले प्रभाव जागरूक करने , नशा, ड्रग्स, युवा बच्चों में हार्मोनल परिवर्तन, मासिक धर्म जैसे विषयों से संबंधित अपने-अपने स्तर पर शिविर व अन्य माध्यमों के द्वारा जागरूक करने पर भी निर्देश दिए गए दिए तथा स्कूल और कॉलेज में चल रहे शिविर व जागरूकता अभियान को और पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में और आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से भी इन विषयों से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के आदेश दिए गए । तथा बरसात के दौरान उभरने वाले स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों जैसे डायरिया ,सांपों के काटने व स्क्रब फाइटस बीमारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए व शिक्षा विभाग को बरसात की छुट्टियों के बाद स्कूलों को दोबारा शुरू होने पर पानी की टंकियों को साफ करने के निर्देश दिए गए व बच्चों को बरसात के दौरान उभरने वाले बीमारियों की जानकारी वह इसके लक्षणों व बरसात के दौरान स्वच्छ पानी ,उबला हुआ पानी और स्वच्छ सब्जियाँ व फलों को खानपान में जोड़ने से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए तथा जल शक्ति विभाग को बरसात के दौरान लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने व जल स्रोतों व जल भंडारन टैकों में साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए |
बैठक में बीडीओ गोहर सुरजीत मेहता, बीएमओ बगस्याड राकेश रोशन, सीडीपीओ गोहर बिहारी लाल चौहान, उद्यान विकास अधिकारी रितु शर्मा,बीईईओ जगत राम शर्मा , आरएफओ हेम सिंह, प्रिंसिपल चैलचौक बृजलाल व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं