वन परिक्षेत्र रे के तहत वनखण्ड धमेटा के वीट दियाल मे 75वे वन महोत्सव का किया आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

वन परिक्षेत्र रे के तहत वनखण्ड धमेटा के वीट दियाल मे 75वे वन महोत्सव का किया आयोजन

वन परिक्षेत्र रे के तहत वनखण्ड धमेटा के वीट दियाल मे 75वे वन महोत्सव का आयोजन किया गया




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे प्रदेश सरकार मे योजना आयोग के उपाध्यक्ष व फतेहपुर विधानसभा के विधायक भवानी सिह पठानिया ने शिरकत 75 वन महोत्सव के अवसर पर भवानी सिह पठानिया ने आम का वृक्ष लगाकर शुभारंभ किया गया | इस अवसर पर वन विभाग द्वारा करीब  एक हैक्टेयर भूमी पर पौरोपण किया गया जिसमे अर्जुन , आम, कचनार खैर, शीशम, जामुन इत्यादि का पौधारोपण किया गया तो वही इससे पुर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी रे चैन सिह वन खण्ड अधिकारी किकर सिह व अधिकारीयो ने मुख्य अतिथि का फुलमालाए व भुके भेट कर स्वागत किया गया | इस अवसर पर वन रक्षक धर्मेन्द्र सिह, अर्जुन सिह,नवनीत सिह,सोमराज,सहित  वनपरिक्षेत्र रे व वन खण्ड धमेटा के कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं