चुनौतियों से पार पाना है तो हरदम आशावादी सोच रखें : ब्रहम ऋषि विशाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

चुनौतियों से पार पाना है तो हरदम आशावादी सोच रखें : ब्रहम ऋषि विशाल

चुनौतियों से पार पाना है तो हरदम आशावादी सोच रखें : ब्रहम ऋषि विशाल

शक्ति क्रिया पार्ट-2 के साथ संपन्न हुआ सात दिवसीय 10 प्लस एक्स्ट्रा वर्कशॉप 

मधुर भजनों पर झूमे साधक

वर्कशॉप से प्राप्त ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाएं :  ब्रहम ऋषि विशाल

शक्ति क्रिया करने वाले को आजीवन पैरालाइज नहीं होगा : ब्रहम ऋषि विशाल





( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर )

श्री ज्ञान विकास केंद्र द्वारा लकी सेलिब्रेशन मैरिज पैलेस, जेल रोड, गुरदासपुर में रोजाना सुबह 4:00 से 6:00 बजे "खुशहाल जीवन जीने की कला" के सात दिवसीय "10 प्लस एक्स्ट्रा वर्कशॉप" में ब्रह्मर्षि विशाल जी द्वारा साधकों को 3 स्टेज प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम के बाद शक्ति क्रिया पार्ट- 2 का अभ्यास करवाया गय

ब्रह्मर्षि विशाल ने कहा कि प्राणायाम से कई रोगों से छुटकारा मिलता है और शक्ति क्रिया करने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी पैरालाइसिस नहीं हो सकता । ब्रह्मर्षि विशाल जी ने साधकों को खुशहाल जीवन जीने के लिए चार चीजें अपनाने के लिए कहा, सुबह के लिए अच्छे जूते, यूनिफॉर्म ,म्यूजिक सिस्टम और जीवन ऊर्जा के लिए एक डोनेशन बॉक्स भी लगाने को कहा और विशेष तौर पर कहा कि इन 7 दिनों में साधकों ने जो कुछ भी सीखा वह इसे अपने आम जीवन में अपनाएं तो उनका सारा जीवन खुशहाल हो जाएगा । यह कोर्स करने के बाद व्यक्ति अपने सामने आने वाली चुनौतियों का सामना आशावादी सोच, एकाग्रता एवं मजबूत इच्छाशक्ति के साथ कर पाएगा और साथ ही अपने जीवन का पूर्णतया आनंद भी ले पाएगा।

स्थानीय आयोजक एवं प्रवक्ता संजीव महाजन ने बताया कि अंतिम दिन शक्ति क्रिया पार्ट- 2 के साथ खुशहाल जीवन जीने की कला का कोर्स संपूर्ण हुआ |  सभी साधकों को येलो कार्ड दिए गए, इस कार्ड द्वारा साधक देश-विदेश में  श्री ज्ञान विकास केंद्र के चल रहे किसी भी कोर्स में किसी भी समय हिस्सा ले सकते हैं उन्होंने नए साधकों द्वारा किए गए त्याग स्वरूप उन्हें मिलने वाले यैलो कार्ड पर उन्हें बधाई दी और कहा कि इस कार्ड में गुरुजी का तप, तपस्या और ऋषियों का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर केंद्र की ओर से ईशा विनायक गौरव,अभिषेक, संजीव गोगना राकेश तथा पठानकोट वॉलिंटियर्स टीम की ओर से सरबजीत तूर, रोजी गुप्ता, वंदना महाजन, विजय लक्ष्मी, मोनिका, नीलम, रजनी अजय नैय्यर , शिंदर पाल तरसेम शर्मा, रमन, पुनीत महाजन, करण पंडित चंद्र मोहन शर्मा, शशि पाल, पंकज शर्मा कुलविंदर सिंह सुनील मल्हन पंकज शर्मा, रमेश कुमार, गगन सैनी, सूबेदार सुरेंद्र, अभिषेक, रूपलाल, परविंदर सिंह सौरभ आदि द्वारा साधकों को सेवाएं उपलब्ध करवाई गई ।

कोई टिप्पणी नहीं