पशु पालकों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्प : किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

पशु पालकों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्प : किशोरी लाल

पशु पालकों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार  कृत संकल्प : किशोरी लाल

सगूर में काफ रैली का आयोजन



बैजनाथ : प्रोजेनी टेस्टिंग जर्सी प्रॉजेक्ट के  तत्वाधान में पशुपालन विभाग द्वारा  बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के  सगूर में बछड़ी रैली (काफ रैली) का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव,  पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने किया ।  उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिये यहां बछड़ी रैली का आयोजन किया है।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तम किसम की बछड़ियों के पोषण और स्वस्थ रखने के लिये वैज्ञानिक तरीके से पालन पोषण के प्रति जागरूक करना, स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए आधुनिक डेयरी फार्म तैयार करना,उत्तम नस्ल के दुधारू पशुओं को तैयार करने तथा उनके संरक्षण हेतु बछड़ी पालन को प्रोत्साहन देना तथा दूध उत्पादन के परम्परागत तरीकों को उन्नत कर व्यावसायिक स्तर पर लाना है। उन्होंने कहा कि पशुपालको को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर उनकी आय बढ़ाने  के लिए दूध के मूल्यों को बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त पशुपालकों की सुविधा के लिए सरकार मोबाइल पशुपालन वैन सुविधा आरम्भ  की है। ताकि पशुपालकों को घरद्वार सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके पूर्व उपनिदेशक डॉ मोहिंदर शामा  ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया  ब  विभाग की गतिविधियों  और प्रोजेनी टेस्टिंग कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाई।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 2 श्रेणियों में  किया गया। 0 से 6 माह और 6 से 12 माह की  बछड़िओं में लगभग 50 बछड़िओं के बीच में प्रतिस्पर्धा हुई।  इसमें 0 से 6 माह के वर्ग में  की नरेन्द्र कुमार  की जर्सी बछड़ी प्रथम आई.सुमना देवी ,  निर्मला देवी की  बछड़ियां  क्रमशः द्वितीय, तृतीय पुरस्कार जीतने में सफल रहीं।  6 से 12 माह की श्रेणी में बलदेव कुमार की जर्सी बछड़ी   प्रथम , पूजा की बछड़ी  द्वितीय,राजेश  की बछड़ी तृतीय पुरस्कार जीतने मे सफल रही ।सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह ,नकद पुरस्कार ,50 किलो फीड ,कैल्शियम ,प्रशस्ति पत्र और अन्य पशु उत्पाद उपहार स्वरूप दिए गए।इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को फीड ,प्रशस्ति पत्र और  अन्य पशु उत्पाद उपहार स्वरूप दिए गए ।

कार्यक्रम में  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरिंद्र जम्बाल,  प्रधान ग्राम पंचायत सगूर सत्या देवी , उप प्रधान  सगूर सुनील कुमार , मुनीश घावरू, मीडिया कॉर्डिनेटर अजय गौड़ , विनोद कुमार, विजय कुमार, किशोरी लाल,   सहायक निदेशक पशु पालन डॉक्टर वीरेंद्र पटियाल,   डॉ  अनीश कुमार, डॉ नन्द किशोर ,   डॉ  इंद्रजीत सोनी , डॉ सुषमा राणा  सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में कृषक और गौपालक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं