कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में टीम निर्माण नेतृत्व प्रेरणा और तनाव प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में टीम निर्माण नेतृत्व प्रेरणा और तनाव प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में  टीम निर्माण नेतृत्व प्रेरणा और तनाव प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जिला मंडी, कांगड़ा और चंबा के जाईका प्रोजेक्ट के कृषि अधिकारियों ने हासिल किया प्रशिक्षण




सुंदरनगर : जाईका प्रोजेक्ट हमीरपुर के सौजन्य से कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में “टीम निर्माण, नेतृत्व, प्रेरणाऔर तनाव प्रबंधन” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाईका परियोजना में कार्यरत जिला मंडी, कांगड़ा और चंबा से आए हुए जाईका प्रोजेक्ट के कृषि अधिकारियों ने भाग लिया 


प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन की अध्यक्षता हमीरपुर से जाईका प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ सुनील चौहान ने की। उन्होंने जाईका परियोजना में कार्यरत कृषि अधिकारियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में “टीम निर्माण, नेतृत्व, प्रेरणा और तनाव प्रबंधन” हेतु जो जानकारी दी गई उसे अपने कार्यक्षेत्र तथा अचरण में अमल लाने का आग्रह किया ताकि अपनी कार्य कुशलता बढ़ाई जा सकेI

प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य, कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉo प्राची ने टीम निर्माण, नेतृत्व, प्रेरणा और तनाव प्रबंधन के जरूरी पहलुयों और उनके निवारण पर प्रकाश डाला I प्रशिक्षण के पहले दिन मनु पी भारद्वाज ने समस्या, समाधान, संघर्ष प्रबंधन ,बातचीत और माध्यम, समय प्रबंधन के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गई I डॉक्टर शिवानी शर्मा जो समग्र क्षेत्रीय केंद्र सुंदर नगर में कार्यरत है ने मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के बारे में प्रशिक्षत किया I प्रशिक्षण के दुसरे दिन समूह की गतिशीलता,समूह   को कैसे संचालित करें और समूह के  सदस्यों और किसानों के साथ कैसे व्यवहार करें,नेतृत्व और उसके प्रकार तथा अच्छे नेता के गुण,पर्यावरण और सामाजिक मुद्दे के लिए तंत्र का समन्वय टीम निर्माण और प्रेरणा के बारे में बताया गया I प्रशिक्षण के अन्तिम दिन डॉक्टर शुभम मिश्रा ने योगा  ध्यान और तनाव प्रबंधन,भावात्मक बुद्धि पर प्रशिक्षण दिया I ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ सुधीर  ने विस्तार प्रबंधन, सिद्धांत,डॉ भूषण  ने कार्य संतुलन और डॉ नरेश ने विस्तार प्रबंधन में समन्वय कौशल और प्रभावी संचार कौशल बारे में विस्तृत जानकारी दी I उप प्रधानाचार्य डॉ हितेंदर ने कार्य और जीवन चक्र के बीच कैसे सन्तुलन बनाया जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी I

कोई टिप्पणी नहीं