जल शक्ति विभाग के माध्यम से पेयजल गुणवत्ता की हो रही निरंतर जांच : मनीश चौधरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

जल शक्ति विभाग के माध्यम से पेयजल गुणवत्ता की हो रही निरंतर जांच : मनीश चौधरी

जल शक्ति विभाग के माध्यम से पेयजल गुणवत्ता की हो रही निरंतर जांच : मनीश चौधरी 

ग्रामीण स्तर पर जल जनित रोगों से बचाव बारे बीडीओ, सीडीपीओ व बीएमओ को जागरूक करने के दिए हैं निर्देश 



जोगिंदर नगर : जोगिन्दर नगर उपमंडल में लोगों को जलशक्ति विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता की निरंतर जांच की जा रही है ताकि लोगों को स्वच्छ व साफ-सुथरा पेयजल उपलब्ध हो सके। इसके अलावा सभी पेयजल स्त्रोतों एव टैंकों की नियमित अंतराल पर साफ-सफाई एवं क्लोरिनेशन भी की जा रही है। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों में लगाए गए पेयजल टंकियों की भी साफ सफाई सुनिश्चित बनाई जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में जल शक्ति विभाग के माध्यम से सभी पेयजल स्रोतों के गुणवत्ता की निरंतर जांच की जा रही है तथा जांच के बाद ही लोगों को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग को सभी पेयजल स्त्रोतों एव टैंकों की भी नियमित अंतराल के बाद साफ-सफाई एवं क्लोरिनेशन करने के भी सख्त निर्देश दिये हैं ताकि लोगों को गुणवत्तायुक्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

एसडीएम ने बीडीओ, सीडीपीओ व बीएमओ चौंतड़ा, द्रंग तथा लडभड़ोल को पंचायत व ग्रामीण स्तर पर लोगों को जल जनित रोगों से बचाव बारे जागरूक करने की भी सख्त हिदायतें दी हैं। उन्होंने बीडीओ के माध्यम से सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपनी-अपनी पंचायत व गांवों में पेयजल स्रोतों के जल की गुणवता की जांच करवाएं। साथ ही सभी सार्वजनिक पेयजल स्रोतों एवं पानी की टंकियों इत्यादि की भी साफ सफाई सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को गुणवत्तायुक्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। साथ ही निर्देश दिये हैं कि यदि जल जनित रोग से जुड़ा कोई भी गंभीर मामला उनके ध्यान में आता है तो इसे प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए।

उन्होंने संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को भी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने तथा पेयजल की गुणवत्ता जांचने के बाद ही इसे बच्चों को उपलब्ध करवाने को कहा गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया है।

मनीश चौधरी ने कहा कि पंचायत व ग्रामीण स्तर लोगों को जल जनति रोगों के बचाव व उपचार बारे संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों को जागरूक करने को भी कहा गया है ताकि लोग जल जनित रोगों के प्रति सतर्क हो सकें। उन्होंने सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा स्कूल प्रमुखों को भी पानी की टंकियों की समुचित साफ-सफाई एवं क्लोरिनेशन करने के उपरांत ही पानी का प्रयोग करने की पहले ही सख्त हिदायत दे दी गई है। साथ ही बच्चों को जल जनित रोगों से बचाव बारे भी जागरूक करने को कहा गया है।

पेयजल स्त्रोंतों की साफ-सफाई एवं क्लोरिनेशन के बाद घट रहे जल जनित रोगों के मरीज 

एसडीएम मनीश चौधरी ने कहा कि उपमंडल जोगिन्दर नगर में जल शक्ति विभाग द्वारा निरंतर की जा पेयजल गुणवत्ता की निगरानी तथा स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल जनित रोगों के मामलों में निरंतर कमी पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल जनित रोगों से घबराने की नहीं बल्कि पेयजल प्रयोग में सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को जल जनित रोग से जुड़ा कोई भी लक्षण सामने आता है तो तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करवाएं ताकि समय रहते चिकित्सा उपचार दिया जा सके। साथ ही लोगों से मानसून मौसम के दौरान पानी को उबालकर पीने तथा सड़े गले फल व सब्जियों का उपयोग न करने का भी आह्वान किया। साथ ही ऐसे किसी भी प्राकृतिक जल स्त्रोत को पेयजल में प्रयोग न लाने को भी कहा है जिसकी गुणवत्ता की जांच नहीं हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं