महिला ने बीच सड़क में पति को पीटा, वीडियो वायरल, पत्नी कहा मेरी कमाई खाते हो - Smachar

Header Ads

Breaking News

महिला ने बीच सड़क में पति को पीटा, वीडियो वायरल, पत्नी कहा मेरी कमाई खाते हो

महिला ने बीच सड़क में पति को पीटा, वीडियो वायरल, पत्नी कहा मेरी कमाई खाते हो 


हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है. कथित तौर पर ये वीडियो यूपी के बहराइच का है. इसमें एक महिला बीच सड़क पर अपने पति का कॉलर पकड़कर उसकी खूब पिटाई कर रही है।

इस दौरान उसका पति कहता है- 'महिला थाना चल लो. इसपर वह कहती है- क्यों जाऊं महिला थाना, मेरी कमाई खाता है, मुझ ही पर हुकुम चलाता है.' ये बोलते हुए वह उसे तड़ातड़ थप्पड़ मार रही है. वह आसपास लोगों से कहती है - 'वीडियो रिकॉर्ड करो इसका;. दोनों के बीच ये क्लेश किस बात को लेकर हो रहा है ये तो समझ नहीं आता लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से लोग महिला को काफी भला बुरा कह रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- 'मैं हैरान हूं , ये इसे पब्लिक में इतना पीट रही है, अकेले में क्या करती होगी.' एक अन्य ने लिखा- 'ऐसे रिश्ते में रहने से अच्छा है कि आप शादी ही न करें. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अगर यहां मर्द की जगह औरत होती तो तमाशा न देख रहे होते और औरत को पीटने वाले को कूट देते. वे कहते कि औरतें सुरक्षित नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं