तीन दिवसीय इंडक्शन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

तीन दिवसीय इंडक्शन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन

 तीन दिवसीय इंडक्शन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन 


शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के बीबीए प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहे तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आज दिनांक 31 जुलाई को सफलतापूर्वक समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो अरुणचंद्र ने शिरकत की। बीबीए विभाग के समन्वयक डॉ साहिल महाजन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उनका संक्षिप्त परिचय देते हुए शैक्षणिक उपलब्धियों और अतिरिक्त योग्यताओं पर प्रकाश डाला तथा संपूर्ण कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।इसके उपरांत कार्यकारी प्राचार्य महोदय को तीन दिवसीय कार्यक्रम की लघु पत्रिका भी भेंट की गई । प्रोफेसर अरुण चंद्र ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को जिंदगी में सदैव आशावादी दृष्टिकोण और नैतिकतावादी विचारों का परिपालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विशेष रूप से अपने दो घंटे के व्याख्यान में निजी संघर्षपूर्ण जीवन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और बताया कि कैसे जमीन से उठकर गरीबी में भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझते हुए अदम्य संकल्प ,आत्मविश्वास और स्वाभिमान के बलबूते इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। दुख और संघर्ष हमें तराशते हैं इनसे घबराना नहीं चाहिए , डटकर इनका सामना करके सफलताओं का स्वाद चखने का मजा ही कुछ और है।उन्होंने बहुमुखी विकास हेतु विद्यार्थियों को पढ़ाई के अतिरिक्त संस्थान में भविष्य में गतिमान अन्य प्रकार की सांस्कृतिक,साहित्यिक और कलात्मक गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया। यह वक्तव्य यथार्थ में नवांगतुक विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा।उन्होंने इस कार्यक्रम में संक्षिप्त विचार प्रस्तुत करके अच्छा फीडबैक दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि को बीबीए विभाग की ओर से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के अनुभवी और अपने-अपने क्षेत्र के बहुज्ञ शिक्षाविदों डॉ एन एन शर्मा ,प्रो अजय चौधरी, प्रो कल्पना ऋषि और प्रो नेमराज ने नशावृति, कंप्यूटर ज्ञान, जीवन की व्यवहारिकता तथा लक्ष्य के प्रति वचनबद्धता संबंधित अपने-अपने विचार नवोदित विद्यार्थियों के साथ विभिन्न सत्रों में सांझा किए। इस अवसर पर विभागीय प्राध्यापक प्रो भानु ,प्रो अनीता, प्रो सुरेश ,प्रो दीप्ति और प्रो प्रियंका चित्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कुल मिलाकर नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम बहुपयोगी और प्रेरणादायक रहा।

कोई टिप्पणी नहीं