CGHS का लाभ प्राप्त हो कांगड़ा,चंबा के लोगों को : राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी - Smachar

Header Ads

Breaking News

CGHS का लाभ प्राप्त हो कांगड़ा,चंबा के लोगों को : राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी

मैं आपके माध्यम से माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का ध्यान जिला काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश में CGHS? वैलनेस केंद्र की आवश्यकता की ओर आकृष्ट करना चाहती हूँ।



जिला काँगड़ा, जिला हमीरपुर व जिला चंबा में CGHS के अंतर्गत इलाज कराने वाले लोगों को चंडीगढ़ व शिमला जाना पड़ता है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण, इन जिलों से आवागमन में बहुत समय लगता है। प्राय: बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग मरीजों को इलाज के लिए एक अटेंडेंट के साथ रुकने की व्यवस्था करनी पड़ती है। जिला काँगड़ा से हमीरपुर 90 किलोमीटर है तथा जिला चंबा 120 किलोमीटर है, इसलिए आम जन एक दिन में ही आना जाना कर सकते हैं।

जिला काँगड़ा में लगभग 20 से ज्यादा केंद्र सरकार के कार्यालय हैं, जिनमें लगभग दस हजार से अधिक? CGHS का लाभ लेने वाले केन्द्रीय कर्मचारी कार्यरत हैं, इसके अलावा आर्मी व अन्य पैरा मिलिट्री फ़ोर्स में सेवा दे रहे जवान व उनके परिवार के सदस्य भी रहते हैं जिनमें बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है। महोदय, इन जिलों में लगभग हर घर का एक सदस्य आर्मी या पैरा मिलिट्री फ़ोर्स में कार्यरत हैं पालमपुर और धर्मशाला कैंटोनमेंट क्षेत्र भी है जहाँ काफी संख्या में सेना के जवान व उनके परिवार के सदस्य रहते हैं, उनके लिए भी CGHS की सुविधा लेना आसान हो जायेगा।

अतः मेरा सरकार से अनुरोध है कि वर्णित तथ्यों के मद्देनज़र, जिला काँगड़ा में CGHS? वेलनेस सेंटर बनाने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें। 

कोई टिप्पणी नहीं