निजी भूमि पर बनाया रास्ता व काटे फलदार वृक्ष, पंचायत प्रधान ने कहा घोषणा पत्र वालों ने काटे पेड़
निजी भूमि पर बनाया रास्ता व काटे फलदार वृक्ष, पंचायत प्रधान ने कहा घोषणा पत्र वालों ने काटे पेड़
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत ग्राम भरमाड़ के वार्ड नं दस में एक रास्ते के निर्माण के लिए पंचायत प्रधान और वार्ड पंच ने मलकीयती भूमि पर जबरन रास्ता बनाना और हरे भरे फलदार पौधे काटने का मामला प्रकाश में आया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन की मालिक मीना कुमारी पुत्री हरबंस लाल ने बताया हमारी पैतृक भूमि भरमाड़ में है | और हम भरमाड़ से लगभग तीन किलोमीटर दूर कंदोर में रहते हैं | भरमाड़ के पंचायत प्रधान सुशील कुमार व वार्ड सदस्य आशा कुमारी ने एक रास्ते का निर्माण कार्य करवाया था | जिस रास्ते का काम चल रहा था उसी जगह हमारी मलकीती भूमि है | हमें पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य ने जब रास्ते का निर्माण शुरू किया था तब से लेकर काम खत्म होने तक एक बार भी नहीं पूछा कि आपकी मलकीयती भूमि आती है कि हम यहां पर रास्ते का निर्माण कर दे | लेकिन ना पूछने की बजाये उन्होंने लगभग दस मीटर लंबा और तीन फुट चौड़ा रास्ता हमारी निजी भूमि पर वना दिया और साथ लगते वर्षों पुराने दो नाशपाती के पेड़ जो की फलों से लदे हुए थे | एक पेड़ अमरू का और एक पेड़ आम का भी काट
दिया गया जब कि आम के काटने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है | हमें इस बारे किसी ने सूचित कि था कि आपकी मलकीयती भूमि पेड़ों को काट कर रास्ता बना दिया है ! मीना देवी नै बताया कि हम उस दिन घर नहीं थे जव हम दूसरे दिन भरमाड़ में आये तो देखा हमारे पेड़ काटकर जबरन रास्ता बना दिया और कुछ पेड़ों के ठूंढ भी उखाड़ लिए है और पेड़ का ठूंढ अभी भी मौजूद है | जब इस बारे हमने प्रधान और पंच को फोन किया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया ! मीना कुमारी ने बताया हमने उसी समय जो पुराना रास्ते की सीमा थी हमने उसी जगह बांस के डंडे लगा दिये और इसका विरोध किया तो प्रधान ने उल्टा धमकाना शुरू कर दिया मैं पुलिस बुलाकर तुम्हें अंदर करवा दूंगा ! प्रधान ने बिना एन ओ सी लिये ही रास्ते का निर्माण कर दिया | जब हमने इस बारे पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज़ करवानी चाही तो उन्होंने मना कर दिया कि आप इसकी शिकायत एस डी एम जवाली को करें ! मेरा परिवार भरमाड़ आने से भी डर रहा है ! पेड़ काटने व जबरन रास्ता बनाने कि शिकायत एस डी एम जवाली को लिखित 20 जुलाई को लिखित तौर पर की थी लेकिन अभी तक कोई भी कारवाई नहीं हुई | जब इस बारे पंचायत सदस्य आशा रानी से जानना चाहा तो उसने बताया कि पेड़ काटने के बारे मुझे कोई भी जानकारी नहीं है | पेड़ पंचायत प्रधान ने कटवायें है और रास्ते की एन ओ सी के बारे मैं मुझे कोई भी जानकारी है ! ज्यादा जानकारी के लिए आप प्रधान से बात कर सकते हैं ! मुझे ज्यादा कुछ भी पता नहीं है | जब इस बारे पंचायत प्रधान सुशील कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुझे पांच लोगों राम दयाल , राम कृष्ण, राज कुमार , अनिल कुमार व कौशल्या देवी ने घोषणा पत्र दिया है कि मलकीयती भूमि है और पेड़ हमने नहीं जिन लोगों ने घोषणा पत्र दिया है उन्हीं लोगों द्बारा काटे गये है ! पेड़ों को काटने के बारे में पंचायत की कोई भी भूमिका नहीं है !
कोई टिप्पणी नहीं