ननद के अवैध संबंधों का विरोध करने पर भाभी की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर भागे - Smachar

Header Ads

Breaking News

ननद के अवैध संबंधों का विरोध करने पर भाभी की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर भागे

ननद के अवैध संबंधों का विरोध करने पर भाभी की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर भागे 

नालंदा जिले हिलसा थाना इलाके के मानपुर गांव में भाभी ने ननंद के अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ा महंगा, ससुराल वालों पर लगे हत्या के आरोप

मृतका की भाभी शर्बिला सिन्हा ने बताया कि साल 2007 में शादी हुई थी दो बच्चे भी हैं । पिछले कुछ महीनो से उसकी ननद का अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से चल रहा था । वह शादीशुदा है बावजूद मायके में ही रहा करती थी । युवक उसके बुलावे पर अक्सर घर आया जाया करता था ।  

शर्बिला सिन्हा ने बताया कि अकेला पाकर ननद का प्रेमी उसकी भाभी के साथ भी छेड़छाड़ किया करता था। इन्हीं सब बातों को लेकर वह अक्सर विरोध करती थी। इस विरोध के कारण ननद और उसका सहयोगी उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करता था । सोमवार को ननद और ससुराल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दिया ।  

हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मायके वाले गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आरोपों की जांच की जा रही है। घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हैं । शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं