आपदा प्रबंधन दल काशंग ग्लेश्यिर स्थल के लिए रवाना - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा प्रबंधन दल काशंग ग्लेश्यिर स्थल के लिए रवाना

आपदा प्रबंधन दल काशंग ग्लेश्यिर स्थल के लिए रवाना




जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आज यहां पुलिस अधीक्षक अभिषेक एस के विवरण पश्चात् आपदा प्रबंधन दल को काशंग ग्लेश्यिर स्थल के लिए रवाना किया गया ताकि वहां पर कृत्रिम झील से उत्पन्न खतरे का अध्ययन किया जा सके और जिला प्रशासन को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक एस ने आपदा प्रबंधन दल को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा इस संदर्भ में विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं