पुलिस जिला नूरपुर के थाना नूरपुर के अन्तर्गत बीते शनिवार शाम को गनोह चौक पर तेजधार हथियारों से बाप बेटे द्वारा दो युवाओं पर जानलेवा हमला किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस जिला नूरपुर के थाना नूरपुर के अन्तर्गत बीते शनिवार शाम को गनोह चौक पर तेजधार हथियारों से बाप बेटे द्वारा दो युवाओं पर जानलेवा हमला किया

 पुलिस जिला नूरपुर के थाना नूरपुर के अन्तर्गत बीते शनिवार शाम को गनोह चौक पर तेजधार हथियारों से बाप बेटे द्वारा दो युवाओं पर जानलेवा हमला किया


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

जिसमें एक युवा के सिर पर गहरी चोट लगी थी वह लहूलुहान वहीं गिर गया तथा दूसरा युवा के बाजु पर चोट लगी थी वह किसी तरह जान बचा कर वहां से भागने में कामयाब रहा । वहीं पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को इस वरादात को लेकर सूचित किया जब पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे से पहले घायल युवाओं को उनके परिवार के सदस्यों ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जा चुके थे घायल युवा जिसके सिर पर गहरी चोट लगी वह अभी भी अस्पताल में दाखिल है और दूसरे युवा जिसकी बाजु में चोट लगी उसे इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है मौके बरादात पर क्या हुआ उसके बारे में पुलिस को बताया तथा पुलिस ने उसके व्यानो के अधार पर मामला दर्ज करके आरोपियों पर कार्यवाही अमल लाई है और आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन वही पीड़ित परिवार व गांववासियों द्वारा पुलिस की कार्यवाही पर असंतुष्टी जताई गई इसको लेकर आज पीड़ित परिवार के सदस्य रिश्तेदारों व गांव वासियों ने मिलकर आज पुलिस थाना नूरपुर में आकर रोष प्रकट तथा जल्द कार्यवाही की मांग उठाई है तथा पुलिस की कार्यवाहीं पर शंका जाहिर की है

कोई टिप्पणी नहीं