कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार पर खर्च होंगे दो हजार करोड़
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार पर खर्च होंगे दो हजार करोड़
चौहान ने कहा कि सरकार ने कांगड़ा जिला को विशेष पहचान देने के लिए कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांगड़ा में सरकार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को आईटी हब बनाने की दिशा में विशेष प्रयास हो रहा है। कांगड़ा में इंटरनेशनल लेवल का गोल्फ कोर्स और ज़ू बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिये कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिये भू अधिग्रहण के लिए 2000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम पालमपुर की महापौर पूनम वाली, पार्षद संजय राठौर, मदन दीक्षित, एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया, डीएफओ नितिन पाटिल, तहसीलदार सार्थक शर्मा, जीएम डीआईसी राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं