हाड़ा के रिटायर फौजी पर पड़ोसियों ने किया हमला, - Smachar

Header Ads

Breaking News

हाड़ा के रिटायर फौजी पर पड़ोसियों ने किया हमला,

 हाड़ा के रिटायर फौजी पर पड़ोसियों ने किया हमला,

मामला पहुंच पुलिस के पास 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते हाड़ा के रिटायर फौजी बलवंत सिंह पर शुक्रवार सुबह उन्ही ने पड़ोसियों ने अचानक हमला कर दिया.

जिस कारण बलवंत सिंह के सिर पर घाब आया है. 

उक्त घटनाक्रम पर सिविल हस्पताल फतेहपुर में इलाज करवाने पहुंचे पीड़ित बलवंत सिंह ने बताया उन्ही के पड़ोसियों में मोहिंदर सिंह व उसके परिवार के सदस्य उसके गेट के पास आये व उसके साथ उलझ पड़े इतने में पीछे से उन्ही के परिवार के एक सदस्य ने लोहे क़ी किसी चीज से बार कर उनके सिर पर घाब कर दिया जिस कारण उनका काफ़ी खून भी निकला ..

बताया इसकी शिकायत पुलिस में दे दी गईं है.

बताया उक्त परिवार बिना बजह उनसे झगड़ा करता रहता है.

जिसकी शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन से क़ी गईं.

और तो और जिला पुलिस प्रमुख से भी शिकायत क़ी गईं थी लेकिन अभी तक भी उक्त परिवार उनके साथ झगड़ा करने से पीछे नहीं हटा है.

बताया उन्हें व उनके परिवार को उक्त परिवार से जान का खतरा है.

इसलिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही क़ी जाए.

वहीं पीड़ित क़ी पत्नी ने बताया उक्त परिवार ने उनके साथ भी मारपीट क़ी थी जिसकी शिकायत भी कई बार पुलिस के अधिकारीयों से क़ी गईं थी.

वहीं 1100 नंबर भी शिकायत करने पर भी कोई भी कार्रवाही नहीं हुई है.

वहीं पीड़ित के रिश्तेदार सिकंदर सिंह ने भी सरकार व प्रशासन से अपील. क़ी है कि बिना बजह मारपीट करने पर उतरने बाले परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाही क़ी जाए.

वहीं इसी बिषय पर थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता के साथ दोपहर करीब सबा 12 बजे बात क़ी तो उन्होने कहा पुलिस ने

 शिकायतकर्ता क़ी शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं