ज्वाली में एक पत्रकार को दस रु क़ी खबर का कॉमेंट करना एक युवा नेता को पड़ा महंगा,
ज्वाली में एक पत्रकार को दस रु क़ी खबर का कॉमेंट करना एक युवा नेता को पड़ा महंगा,
पत्रकार ने पुलिस में दी शिकायत
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमंडल मुख्यालय जवाली के एक पत्रकार को दस रु क़ी खबर का कमेंट करना एक युवा नेता को महंगा पड़ गया है.
पत्रकार नी इसकी लिखित शिकायत पुलिस से कर दी है.
तो वहीं पुलिस ने भी सिविल सूट का हबाला देते हुए पत्रकार को माननीय न्यायलय क़ी शरण में जाने क़ी सलाह दी है.
इसी बिषय पर पत्रकार ने बताया उसने बीते दिन एक पार्टी के कार्यक्रम दोरान निकाली गईं बाईक रैली में यातायात नियमों क़ी उडी धज्जियाँ के शीर्षक से एक खबर लगाई थी.
जिस पर एक युवा नेता ने फेसबुक पर कमेंट कर दस रु लेकर खबर लगाने का कमेंट किया था.
जिससे उसकी छवि को ठेस पहुंची है.
जिस पर उसने आज पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत कर दी है.
तो वहीं पुलिस क़ी तरफ से माननीय न्यायलय में जाने क़ी सलाह दी गईं है.
जिस पर अब आगे क़ी रणनीति बनाई जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं