भाई दूज के पर्व पर विधायक रणवीर सिंह ने दिया लोगों को एक संदेश
भाई दूज के पर्व पर विधायक रणवीर सिंह ने दिया लोगों को एक संदेश
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर बीजेपी विधायक रणबीर सिंह निक्का ने अपनी बहनों के साथ मिलकर भैया दूज का पर्व मनाकर प्रदेशवासियों को किस त्यौहार के बारे में एक संदेश दियाl भाई बहन का पवित्र रिश्ता भाई अपने बहनों की रक्षा और दीर्घायु की कामना के लिए इस पर्व को मानती है वही भाइयों का भी यह कर्तव्य बनता है कि अपनी बहनों की रक्षा करेंl भारतवर्ष एक ऐसा देश है जहां सभी देवी देवताओं का निवास है और इस देश की संस्कृति व मेले व पर्व देश की एकता व अखड़ता व एकजुटता समाज में नहीं युवा पीढ़ी को एक संदेश देते हैंl उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस पर्व को भाई-बहन की एकजुटता का प्रेम प्रतीक समझे l उन्होंने इस पर्व पर लोगों को संदेश दिया की हमें अपने पर्व की परंपरा को सदा युवाओ के लिये एक संदेश दिया l


कोई टिप्पणी नहीं