बरोट में आयोजित हुआ एक दिवसीय सहकारिता प्रशिक्षण शिविर
बरोट में आयोजित हुआ एक दिवसीय सहकारिता प्रशिक्षण शिविर,
हिमकोफ़ेड डाइरेक्टर रहे मुख्यतिथि
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें कस्बा बरोट के एक निजी पैलेस में गुरुवार करीब 11 बजे एक दिवसीय सहकारिता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमे हिमकोफेड डाईरेक्टर रघुबीर सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत क़ी.
वहीं जिला सहकारी बिकास संघ अध्यक्ष करनेल राणा भी बिशेष उयस्थित रहे.
प्रशिक्षण शिबिर दोरान सहकारिता बिभाग क़ी तरफ से पहुंचे अधिकारीयों, कर्मचारियों ने सहकारिता के उद्देश्य बारे लोगों को जागरूक करते हुए कहा सहकारिता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के उत्थान लिए कृतसंकल्प है.
कहा सहकारिता किसानों को भी हर तरह से मदद करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
इस मौक़े पर जिला सहकारी बिकास संघ सचिव रवि सेन, सहायक पंजीयक राजेश जसवाल, जगदीश ठाकुर, बलवंत सिंह,पल्ली बनाल कृषि सहकारी सभा सचिव सुशील शर्मा, जगनोली कृषि सहकारी सभा सचिव चरणजीत सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं