कृषि विभाग में कर्मचारियों क़ी कमी, - Smachar

Header Ads

Breaking News

कृषि विभाग में कर्मचारियों क़ी कमी,

 कृषि विभाग में कर्मचारियों क़ी कमी,

फतेहपुर में किसानो पर पड़ रही भारी


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें कृषि बिभाग द्वारा बीते दो दिन से फतेहपुर में किसानों को गेहूं का बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है.

लेकिन बिभाग के पास कर्मचारियों क़ी कमी किसानो पर भारी पड़ रही है.

कर्मचारियों क़ी कमी कारण जहां किसानों को बीज लेने के लिए लम्बा इन्तजार करना पड़ रहा है तो वहीं ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों पर भी काम का बोझ काफ़ी ज्यादा रहा है.

इसी बिषय पर गुरुवार सुबह करीब साढे दस बजे बीज लेने पहुंचे किसानो में प्रकाश चंद, अवतार जरियाल सहित अन्य ने बताया वह सुबह करीब 9 बजे से लाईन में लगे हैं.

लेकिन अभी कोई भी कर्मचारी बीज देने नहीं पहुंचा है.

उन्होने विभाग व सरकार से अपील क़ी है कि बीज क़ी बिक्री सुबह 9 बजे से शुरू कर दी जाए..

ताकि किसानो को लंबा इन्तजार न करना पड़े.

वहीं बीज विक्रय केंद्र पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारी ने बताया वह अकेले ही बीज देने का काम कर रहे हैं.

कहा सुबह कार्यलय से फाइलें लेने में समय लग गया इसलिए देरी हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं