बाघ द्वारा एक पांच वर्षीय बच्चे पर हमला किया ।
बाघ द्वारा एक पांच वर्षीय बच्चे पर हमला किया ।
कल रात के समय उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत के कोठमल गांव में तेंदुए /बाघ द्वारा एक पांच वर्षीय बच्चे पर हमला किया । प्राप्त की गई जानकारी अनुसार रात के समय मोहम्मद सिकेंन्दर अपने पांच वर्षीय बच्चा जिसका नाम जिहान है, को अपनी गोद में लेकर पड़ोस से अपने घर की ओर आ रहा था तो अचानक रास्ते में तेंदुआ बच्चे पर झपट पड़ा तो मोहम्मद सिकेन्दर ने अपने बच्चे को गोद में ही पकड़ा रखा और तेंदुए के मुंह से काफी मशक्कत के बाद छुड़वा लिया था । और कुछ ही सेकंड के बाद तेंदुआ वहां से तुरंत भाग निकला । तेंदुए के हमले से पांच वर्षीय बच्चे जिहान को शरीर पर नाखुन तथा दांत के घाव पड़े हैं । जिहान के माता पिता द्वारा जिहान को उसी समय प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल चौपाल से शिमला IGMC रेफर किया गया । इस समय जिहान IGMC शिमला में उपचाराधीन है । इस तरह की घटनाएं ग्राम पंचायत देवत क्षेत्र में सर्दियों के दिनों में भी हो चुकी थी । जिसकी जानकारी एवं सुचना प्रार्थी द्वारा एवं स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग चौपाल तथा चौपाल प्रशासन को भी दी गई थी । जिस पर वन विभाग द्वारा कुछ जगह पर तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे । लेकिन काफी समय से ऐसी वारदातें नहीं हुई थी । लेकिन इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन व वन विभाग को भी सुचित किया जा रहा । ताकि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सम्बंधित विभाग द्वारा कोई उचित कदम उठाया जाए ।


कोई टिप्पणी नहीं