मतदान के महत्व पर आज बच्चों के प्रश्नों का सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
मतदान के महत्व पर आज बच्चों के प्रश्नों का सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
नूरपुर : विनय महाजन
नूरपुर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा में एल सी क्लब के अंतर्गत चित्रकला नारा लेखन मतदान के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता आदि का आज आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर , इलेक्शन कानून को रॉबिन धीमान, वरिष्ठ प्रवक्ता सितेंद्र पॉल, ई एल सी क्लब इंचार्ज रेखा कटोच, विद्यालय का समत्व स्टाफ, सोशल तथा स्वीप मीडिया प्रभारी नरेश कुमार वह विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इस मतदान के महत्व पर बच्चों के प्रश्नों का सीधे संवाद द्वारा उत्तर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं इलेक्शन कानूनगो द्वारा मौके पर दिया गया । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति मे नरेश कुमार सोशल मीडिया एवं स्विफ्ट प्रवाही 07/ ए सी एक इंदौरा ने दी l


कोई टिप्पणी नहीं