स्वास्थ्य बिभाग ने भाटियाँ में लगाया आयुष्मान आरोग्य शिविर,. - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वास्थ्य बिभाग ने भाटियाँ में लगाया आयुष्मान आरोग्य शिविर,.

 स्वास्थ्य बिभाग ने भाटियाँ में लगाया आयुष्मान आरोग्य शिविर

35 लोगों का किया हैल्थ चैकअप 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता हैल्थ ब्लॉक फतेहपुर क़ी टीम द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यलय भाटियाँ में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया.

जिस दोरान डॉक्टर स्वपनिल शेखड़ी द्वारा दोपहर बाद एक बजे तक करीब 35 लोगों का हैल्थ चैकअप किया जा चुका था.

इसी बिषय पर जानकारी देते हुए सीएचओ बबिता शर्मा ने बताया आज के शिविर में बीपी, शुगर सहित अन्य रोगों क़ी जाँच करते हुए निशुल्क दबाइयाँ बितरित क़ी गईं.

बताया अभी तक करीब 35 लोगों के स्वास्थ्य क़ी जाँच क़ी गईं है.

उन्होने लोगों से अपील क़ी है कि वह ऐसे शिविरो में बढ़चढ़ हिस्सा लेते हुए अपने स्वास्थ्य क़ी निरंतर जांच करवाये.

इस मौक़े पर बार्ड सदस्य सुषमा देवी, शक्ति सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं