चम्बा में एक युवक द्वारा 21 वर्षीय युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
चम्बा में एक युवक द्वारा 21 वर्षीय युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी अर्जुनवीर सिंह निवासी अमृतसर काे गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में घायल हुई युवती नगर परिषद चम्बा के हरदासपुरा माेहल्ले की रहने वाली है जाेकि काॅलेज में पढ़ती है। घायल युवती का मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार आज जब युवती काॅलेज गई ताे आरोपी युवक वहां पहुंचकर उसे तंग करने लगा। इसके बाद युवती ने महिला थाने का रुख किया। जब युवती बारगाह स्थित महिला थाने से कुछ दूर पहुंची ताे आरोपी युवक भी वहां पहुंच गया और उसने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दाैरान युवती काे गर्दन में गंभीर चाेट आई है। उसने किसी तरह आराेपी के चंगुल से छूट कर अपनी जान बचाई। फिलहाल युवती का मेडिकल काॅलेज चम्बा में उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की एक टीम थाना प्रभारी एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में माैके पर पहुंची और आराेपी काे गिरफ्तार किया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं