मनाली में 26 अक्टूबर को होगी मैराथन
मनाली में 26 अक्टूबर को होगी मैराथन
देश और विदेश के धावक लेंगे भाग
मनाली : ओम बौद्ध /
पर्यटन नगरी मनाली में हिमालयन स्ट्रीम पर्यटन विभाग और प्रदेश सरकार के सहयोग आयोजित होने जा रही मनाली मैराथन को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं । कल 26 अक्तूबर को आयोजित होने जा रही इस मैराथन में देश भर के धावकों सहित विदेश से भी धावक भाग ले रहे हैं । इस मैराथन को पाँच भागों में आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें एक किलोमीटर की दौड़ छोटे बच्चों की होगी।पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर, हाफ मैराथन (21किलोमीटर), फुल मैराथन (42किलोमीटर) होगी। फुल मैराथन मनाली से शुरू होगी और गुलाबा तक जाएगी। गुलाबा से वापस मनाली में खत्म होगी। मनाली मैराथन के मुख्य आयोजक प्रवीण सूद ने जानकारी देते हुए कहा कि मनाली मैराथन का मुख्य उद्देश्य मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देना है इसके साथ ही क्लीन मनाली ग्रीन मनाली व पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देना है। इसके साथ ही पर्यटकों को यह बताना भी मकसद है कि मनाली अब आपदा से निकलकर पर्यटन के लिए सुरक्षित है। प्रवीण सूद ने बताया कि मैराथन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को पंजीकरण शुल्क में 30 से 40 प्रतिशत की छूट दी गई है। अब तक लगभग600 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं।जिसमें देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेश से भी धावक भाग ले रहे हैं

.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं