जीजीडीएसडी राजपुर में मनाया गया बधिर जागरूकता सप्ताह - Smachar

Header Ads

Breaking News

जीजीडीएसडी राजपुर में मनाया गया बधिर जागरूकता सप्ताह

 जीजीडीएसडी राजपुर में मनाया गया 

"बधिर जागरूकता सप्ताह" 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धर्मशाला की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया विजेताओं को सम्मानित 



गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में आज "बधिर जागरूकता सप्ताह" मनाया गया।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धर्मशाला के सौजन्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा और उनकी टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया और व्याख्यान दिया। इस अवसर पर 325 विद्यार्थियों,महाविद्यालय रेड रिबन क्लब के सदस्य, शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने भाग लिया।

इस अवसर पर रोटरी सेवा आश्रम सलियाणा से श्रीमती दामिनी मिश्रा के नेतृत्व में विशेष बच्चों का एक दल भी उपस्थित रहा जिन्हें महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा व डॉ. अनुराधा की ओर से पोस्टर्स बनाने के लिए सम्मानित भी किया गया।

बधिर सप्ताह की  गतिविधियों के दौरान महाविद्यालय में विषय से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें  नयन आर. खावला, महक शर्मा व स्नेहा ने  क्रमश:प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के  रेड रिबन क्लब के समन्वयक  सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी भी दी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा ने ध्वनि को सुनने की क्षमता , बधिर होने के कारण, इसी कैसे  रोका जाए, बच्चे के जन्म के बाद उनकी बधिरता की जांच कैसे करनी है और कौन सी सावधानियां अपनानी हैं इसकी जानकारी दी। श्रवण शक्ति का आभाव होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले मुफ्त ऑपरेशनों की जानकारियां भी उन्होंने दी। उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन करने से पहले उस से होने वाले नुकसान के बारे में जानने के लिए कहा क्योंकि ये भी बधिरता का कारण बनती हैं।  उन्होंने कहा कि कान को बार - बार साफ करना भी कई बार कान को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने बधिर लोगों के साथ सामान्य रहते हुए सांकेतिक भाषा का प्रयोग करने की भी सलाह दी ताकि उन्हें विशेष महसूस न हो और वे समाज में अकेलापन महसूस न करें। महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बधिरता के प्रति जागरूक करने के लिए डॉक्टर अनुराधा और उनकी टीम का धन्यवाद किया और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए बधिर तथा विशेष लोगों के प्रति अपना  सहयोग देने की बात कही। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ऑडियोलॉजिस्ट श्रीमती मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को हेड फोन, इयर बड्स, व डीजे इत्यादि के अधिक इस्तेमाल से बचने की सलाह देते हुए बताया की कैसे सुनने की क्षमता से अधिक आवाज आज बहरेपन का कारण बन रही हैं। विभाग की आई.सी टी.सी. काउंसलर श्रीमती रोजी ने छात्र-छात्राओं को एचआईवी की जानकारी दी। एचआईवी के कारण, सावधानियों  और संक्रमित लोगों से भेदभाव न करने संबंधी जानकारी भी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धर्मशाला की टीम ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट्स भी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय रेड रिबन क्लब के सदस्य, विद्यार्थी, शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं