लोगों का प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत: इशांत भारद्वाज - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोगों का प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत: इशांत भारद्वाज

 लोगों का प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत: इशांत भारद्वाज


पालमपुर : केवल कृष्ण /

लोगों का प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत है यह शब्द इशांत भारद्वाज सुप्रसिद्ध गायक ने पालमपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि बड़ा अच्छा लगता है जब किसी भी डीजे पर उनके गाने की धुन पर लोग थिरकते नजर आते हैं और यह सब लोगों का प्यार उनके प्रति है। इशांत भारद्वाज का नटखट कान्हा गाना आज रिलीज हुआ इस अवसर पालमपुर प्रेस क्लब में भारद्वाज ने कहा कि यह गाना उनके द्वारा लिखा गया है और इसकी धुन भी उनके द्वारा ही बनाई गई है, और इसको सुप्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस त्रिनेत्रा हाउस द्वारा फिल्माया गया है। उन्होंने बताया कि इसका म्यूजिक सुरेंद्र नेगी द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसे इशांत भारद्वाज ऑफिशियल पर 5:00 बजे रिलीज किया गया है। इस दौरान त्रिनेत्रा प्रोडक्शन हाउस के भरत भूरिया और सनी शहजादा विशेष रूप से उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं