बीशंएसएनएल स्थापना दिवस-2024 के लिए बच्चों ने भरे रंग
बीशंएसएनएल स्थापना दिवस-2024 के लिए बच्चों ने भरे रंग
दयानंद मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में करवाई चित्रकला प्रतियोगिता
धर्मशाला
आगामी 01 अक्तूबर को 'बीएसएनएल स्थापना दिवस-2024' आयोजन की एवज में बीएसएनएल मुख्यालय ने धर्मशाला स्थित ‘दयानंद मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया | बीएसएनएल द्वारा यह प्रतियोगता बीएसएनएल- दिवस मनाने एवं इसके माध्यम से भारत-फ़ाइबर जैसे अत्याधुनिक संचार प्रणाली के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित की जा रही है | इस आयोजन में 5 से 10 वर्ष के छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया धर्मशाला बी.ए. स्तर पर विजेता घोषित होने वाले प्रतियोगियों को बीएसएनएल स्थापना दिवस के मौके पर आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा | स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मिनाक्षी गौतम, उप- प्रधानाचार्य श्रीमती मीना शर्मा सहित अन्य अध्यापकों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया |
प्रधानाचार्य श्रीमती मिनाक्षी गौतम ने वरिष्ठ महाप्रबंधक, बीएसएनएल धर्मशाला, श्री विपिन कुमार मौर्या का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीएसएनएल द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले इस प्रकार के आयोजन बच्चों, विशेषकर नौनिहालों को बहुत प्रेरित करते हैं जो एक सराहनीय पहल है बीएसएनएल की ओर से इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक श्री लखविंदर सिंह, उपमंडल अभियंता श्री राजेश शर्मा एवं लेखा अधिकारी श्रीमती राजविंदर कौर उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं