आइए जानें ज्वाली के किन क्षेत्रों में कब होगी विद्युत आपूर्ति बाधित
आइए जानें ज्वाली के किन क्षेत्रों में कब होगी विद्युत आपूर्ति बाधित
( ज्वाली : अमित गुलेरिया )
ज्वाली : विद्युत उपकेंद्र 33/11 kV ज्वाली के अंतर्गत शनिवार 28.09.2024 को मुरम्मत कार्य हेतु सिधाथा फीडर के अन्तर्गत लब, भनेई, ढन , सिद्धाथा, फारियां, चलवाड़ा, समकेहड़, 30.09.2024 सोमवार को हरसर फीडर के अन्तर्गत केहरियां, लाहड़ू, हरियां, बसंतपुर, हार, नाना, झराड़, धेवा, हरसर और 01.10.2024 मंगलवार को ज्वाली फीडर के अंतर्गत केहरिया चौक, ज्वाली, सुनेहर, बढेला, हवाल, को विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
अगर मौसम खराब रहेगा तो कार्य किसी और दिन किया जायेगा।
विद्युत उपमंडल ज्वाली के सहायक अभियंता ई.जसबीर सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं