बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मोटरसाइकिल की बुकिंग हुई शुरू
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मोटरसाइकिल की बुकिंग हुई शुरू
इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक CNG से इसका माइलेज 100Km है। बजाज देश के अंदर कुल 7 मॉडल बेच रही है। फ्रीडम ने CT, एवेंजर और डोमिनार को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि जुलाई में फ्रीडम 125 की 1,933 यूनिट बिकी थीं। उम्मीद है कि इस महीने के साथ अगले महीने इसे फेस्टिव सीजन का फायदा मिलेगा। चलिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं। इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं