मुकुल सपेहिया ने अंडर-19 में 55किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल किया हासिल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा के छात्र मुकुल सपेहिया ने अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 55किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल करके अपना, माता-पिता तथा स्कूल का नाम रोशन किया है।
![]() |
जवाली: प्रतिभागी स्कूल प्रिंसिपल सहित स्टाफ के साथ |
मुकुल सपेहिया का चयन प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मुकुल सपेहिया ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए स्टेट लेबल में चयन पाया है। स्कूल में पहुंचने पर प्रतिभागी मुकुल सपेहिया का स्कूल प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल सहित स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल की तरफ से प्रतिभागी को 1100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने कहा कि खेलों में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। अतः हमें हार से निराश होने की बजाए कड़ी मेहनत करने की सीख लेनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं