जब से एसएसपी सुहैल क़ासिम ने बटाला का चार्ज संभाला है तब से बटाला का माहोल बहुत ही शांत हुआ है ;-- रमेश नैयर - Smachar

Header Ads

Breaking News

जब से एसएसपी सुहैल क़ासिम ने बटाला का चार्ज संभाला है तब से बटाला का माहोल बहुत ही शांत हुआ है ;-- रमेश नैयर

 जब से एसएसपी सुहैल क़ासिम ने बटाला का चार्ज संभाला है तब से बटाला का माहोल बहुत ही शांत हुआ है ;-- रमेश नैयर


बटाला  (नि स)आज शिवसेना बाल ठाकरे के उप्र प्रदान रामेश नैयर के निवास स्थान मे पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया कि जब से एसएसपी सुहैल क़ासिम पठानकोट से बदल कर एस एस पी बटाला का चार्ज संभाला है तब से बटाला का माहोल बहुत ही शांत हुआ है बटाला मे जो रोज ही सुनने को मिलता था कि लूट, चैन स्नेचिंग, फिरौती, चोरी का धंधा ऐसे कई मामले सामने आते थै लेकिन जब से नए एस एस पी बटाला सुहैल कासिम मीर ने चार्ज संभाला है काफ़ी बटाला मे सुधार नजर आ रहा है इनके काम करने का तरीका काफ़ी अच्छा है बटाला कि जितनी भी सोसाइटी थी सब क साथ मिलकर मीटिंग कि गई जो जो मुश्किल आ रही थी उसी का सहारा ले कर आज बटाला मे काफ़ी अच्छा सुधार किया अगर यह नए एस एस पी इसी तरह काम करते रहे तो एक दिन बटाला कि नौहार बदल देंगे जो कि जितने भी क्रिमनल थे सब का जीना हराम हो गया है जो भी क्राइम करता है उसके साथ कोई समजोता नहीं सीधे जेल का रास्ता अगर ऐसे ही हालात रहे तोह बहुत जल्द ही बटाला एक अच्छा शहर बन जाएगा । नय्यर कहा की एस एस पी बटाला सुहैल क़ासिम मीर शहर में जो जुए, धड़े सट्टे, और जिस्म फिरोशी के जो अडे

 चल रहे है उन पर भी जल्द नकेल कसी जाए ताकि बटाला शहर में साफ़ सुधरा माहौल बन सके ।

कोई टिप्पणी नहीं