शिवनगर के ग्रामीण व प्राकृतिक पर्यटन स्थल
शिवनगर के ग्रामीण व प्राकृतिक पर्यटन स्थल
काँगड़ा : आज 27 सितम्बर 2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 'राष्ट्रीय सेवा योजना' इकाई और 'फोटोग्राफी क्लब' के सयुंक्त तत्वाधान में पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय 'शिवनगर के ग्रामीण व प्राकृतिक पर्यटन स्थल' रहा जिसमें छात्र-छात्राओं व एन. एस. एस. के स्वयं सेवियों ने पर्यटन स्थल के फोटो खींचे और कोलाज बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने विद्यार्थियों को एक अच्छे फोटो के गुण बताए और फोटोग्राफी से विकसित होने वाले सौन्दर्यबोध को उदाहरण के माध्यम से समझाया। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नलिखित है |
•प्रथम- आयुष शर्मा, बी. कॉम. तृतीय वर्ष
•द्वितीय - युवराज, बी. ए. द्वितीय वर्ष
•तृतीय- रिया, बी. ए. द्वितीय वर्ष
पाँच विजेताओं के कोलाज को कॉलेज के मासिक ई-समाचार-पत्र 'शिवनगर पल्स' में भी स्थान दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं